PF Withdraw Details: उमंग ऐप से पीएफ का पैसा कैसे निकालें? जानें पूरी प्रक्रिया…

PF Withdraw Details: पीएफ खाताधारकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने कई आसान नियम बनाए हैं। अब पीएफ खाते से पैसा निकालना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। आप एटीएम के जरिए भी पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं, और उमंग ऐप के जरिए भी यह प्रक्रिया बेहद सरल हो गई है।

क्या है उमंग ऐप?
उमंग (UMANG – Unified Mobile Application for New-Age Governance) भारत सरकार का एक मोबाइल ऐप है, जिसके जरिए केंद्र और राज्य सरकारों की कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाती हैं। यह ऐप 13 भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। एंड्रॉयड और आईओएस फोन पर इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।

उमंग ऐप से पीएफ निकालने के लिए जरूरी शर्तें (PF Withdraw Details)

  1. आपका UAN नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
  2. EPFO पोर्टल पर KYC प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए।
  3. आप अपनी नौकरी की स्थिति के आधार पर पीएफ की राशि निकाल सकते हैं।

उमंग ऐप से पीएफ निकालने की प्रक्रिया

  1. उमंग ऐप डाउनलोड करें: अपने फोन में उमंग ऐप इंस्टॉल करें और रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें।
  2. OTP वेरिफिकेशन: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP के जरिए लॉग इन प्रक्रिया पूरी करें।
  3. EPFO सेक्शन पर जाएं: होम पेज पर जाकर EPFO विकल्प पर क्लिक करें।
  4. कर्मचारी केंद्रित सेवाएं चुनें: ‘Employee Centric Services’ पर क्लिक करें और क्लेम के लिए चयन करें।
  5. UAN नंबर दर्ज करें: अपना UAN नंबर डालें और OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें।
  6. फॉर्म भरें: क्लेम करने के लिए फॉर्म भरें। इसमें आपको यह बताना होगा कि आप पूरी राशि निकालना चाहते हैं या आंशिक। साथ ही, पैसा निकालने का कारण भी बताना होगा।
  7. प्रूफ अपलोड करें: आवेदन जमा करने के लिए एजुकेशन प्रूफ या मेडिकल सर्टिफिकेट जैसी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  8. स्टेटस ट्रैक करें: आवेदन जमा करने के बाद आप क्लेम का स्टेटस चेक और ट्रैक कर सकते हैं।

उमंग ऐप के जरिए पीएफ निकालने की यह प्रक्रिया न केवल आसान है बल्कि समय की भी बचत करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related