PM Modi US Tour: फरवरी में अमेरिका जा सकते हैं पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद दी जानकारी, भारत को शानदार देश बताया…

PM Modi US Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका यात्रा पर जा सकते हैं। यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा, “पीएम मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं।” ट्रंप ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि “मेरी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिछले सोमवार लंबी बातचीत हुई थी। वह शायद अगले महीने फरवरी में व्हाइट हाउस आ रहे हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को एक शानदार देश बताते हुए कहा कि भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते बहुत अच्छे हैं और वह पीएम मोदी और भारत को अपने सच्चे दोस्त मानते हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि दोनों नेता विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले साल 7 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद उन्हें फोन कर बधाई दी थी। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्हें “शानदार इंसान” बताया और कहा कि “पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है।”

बातचीत के बाद पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर खुशी हुई। उन्हें दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। हम आपसी लाभप्रद और दीर्घकालिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण के साथ-साथ वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।”

दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के मुद्दे (PM Modi US Tour)

व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने और गहरा करने पर चर्चा हुई। साथ ही इंडो-पैसिफिक, मध्य पूर्व और यूरोप में शांति और सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की गई। इस दौरान ट्रंप ने भारत से अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और इंडो-पैसिफिक क्वाड साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related