रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निग अधिकारियों का आवश्यक तैयारी जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाती है, ऐसे में शासकीय आमला से कड़ाई से पालन करने के लिए हर स्तर पर तैयारी रहे। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग और जिला निर्वाचन अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी।
सीईओ कंगाले ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन अधिकारी की विश्वसनीयता और निष्पक्षता ही उसकी योग्यता की कसौटी है। ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इस अवसर पर उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मत पत्र संबंधी नए संशोधन का उल्लेख करते हुए बताया कि अब 85 वर्ष या अधिक आयु के मतदाता को डाक मत पत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। पूर्व में या 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को यह सुविधा प्रदान की गई थी। इसके अतिरिक्त पहले की तरह दिव्यांग मतदाताओं को डाक मत पत्र से मतदान की सुविधा जारी रहेगी।