प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएम योजना का शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 19 फरवरी से प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएम योजना का शुभारंभ होने जा रहा है। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में 19 फरवरी को शाम 5:30 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम के बहुत मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देशभर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम योजना में अपग्रेड किया जा रहा है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। एलीमेंट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल हैं।

इन स्कूलों में शिक्षा व स्थानिय उद्योगो के साथ इंटरशिप और बहुत सारे अवसरों से जोड़ा जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग और साक्षरता विभाग भारत सरकार स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन और केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई नेता शामिल होंगे लोकसभा सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत रायपुर महापौर एजाज ढेबर, मोती लाल साहू, अनुज शर्मा, इंद्र कुमार साहू आदि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

शहीद जवानों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया कंधा, शोक संतप्त परिजनों को संबल…

दंतेवाड़ा। बीजापुर जिले के कुटुरू (अबेली गांव) में सोमवार...

CG IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों का हमला, 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद…

CG IED Blast: बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले...