रायपुर में दिव्यांगों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने रास्ते में ही रोका…

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज प्रदेशभर के दिव्यांग राजधानी रायपुर की सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन इससे पहले कि वे पूरी तरह से प्रदर्शन कर पाते, पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया।

दिव्यांग अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन प्रमुख मांगों में शामिल है कि फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे लोगों को राज्य मेडिकल बोर्ड से भौतिक परीक्षण कराकर बर्खास्त किया जाए। इसके अलावा, दिव्यांगों को हर माह 5000 रुपए पेंशन दी जाए और बीपीएल (नीचले आर्थिक स्तर) की बाध्यता को खत्म किया जाए।

दिव्यांगों ने यह भी मांग की है कि 18 वर्ष से ऊपर की अविवाहित दिव्यांग महिलाओं को महतारी वंदन योजना में शामिल किया जाए, दिव्यांगों के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जाए, सरकारी दिव्यांग कर्मियों को पदोन्नति में 4% आरक्षण दिया जाए, बेरोजगार दिव्यांगों को बिना गारंटी के लोन दिया जाए और कोरोना पूर्व दिए गए समस्त ऋण माफ किए जाएं।

CBSE Board Exam Pattern 2025: CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, 2025 से लागू होंगे दो स्तरीय परीक्षा मॉडल…

हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related