रेलवे ने रद्द की छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें: 6 से 10 अगस्त तक बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, रायपुर और गोंदिया तक चलने वाली ट्रेनें कैंसिल …

रायपुर। रेलवे विभाग ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को 6 अगस्त से 10 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया है। रेलवे ने यह फैसला ट्रैक रखरखाव और सुरक्षा कारणों से लिया है। इस काम के चलते 6 से 10 अगस्त के दौरान बिलासपुर-रायगढ़ के साथ ही कोरबा, रायपुर और गोंदिया (महाराष्ट्र) तक चलने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेलवे ने इसके चलते यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

आपको बता दें, इससे पहले 3 से 5 अगस्त तक 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल के साथ ही 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल और 08745 गेवरा रोड- रायपुर मेमू स्पेशल को रद्द किया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए अब 10 अगस्त तक कैंसिल कर दिया गया है।

रद्द होने वाली गाड़ियों की विस्तृत जानकारी:

• 6 अगस्त से 9 अगस्त तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
• 6 अगस्त से 9 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
• 7 से 10 अगस्त तक गेवरा रोड चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
• 6 से 9 अगस्त तक रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
• 6 से 9 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
• 7 से 10 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
• 6 से 9 अगस्त तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
• 6 से 9 अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
• 7 से 10 अगस्त तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
• 6 से 9 अगस्त तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
• 6 से 9 अगस्त तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी।

चार से 27 अगस्त तक 25 दिन के लिए कैंसिल है छह ट्रेनें

इससे पहले पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंग, प्लेटफार्म लाइन और पिट लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। यह काम तीन अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा, जिसके के कारण रेलवे ने इस रूट की छह ट्रेनों को 23 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है।
रद्द होने वाली गाड़ियां
• 4 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
• 5 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
• 2 अगस्त से 24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
• 3 अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
• 12 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
• 13 अगस्त से 27 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur News: किसान ने पलंग में छुपा रखे थे 1.28 करोड़, चोर उड़ा लगाए 62 लाख, बाकी रकम सुरक्षित…

Raipur News: रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम...