रायपुर में ‘लुटेरी दुल्हन’ का खुलासा: चार शादियां कर पतियों को बनाया शिकार, ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपये…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘लुटेरी दुल्हन’ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने चार शादियां कर अपने पतियों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठे। उसने शादी के बाद पतियों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूली। अब उसका नया शिकार बने चौथे पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।

झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ऐंठे पैसे

रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में रहने वाले डाकेश्वर देवांगन ने अपनी पत्नी पूजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद पूजा ने बैंक लॉकर में रखे सारे जेवरात अपनी मां गायत्री को सौंप दिए और फिर पैसों की लगातार मांग करने लगी। जब पति ने पैसे देने से मना किया, तो पूजा ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी

डाकेश्वर को जब पत्नी की सच्चाई का पता चला, तो उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाना पुलिस ने पूजा और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहले भी कर चुकी है तीन शादियां

पुलिस जांच में सामने आया है कि पूजा पहले भी तीन शादियां कर चुकी है और हर बार उसने पति को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। उसने अपने सभी पतियों को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया और उनसे बड़ी रकम वसूली

पुलिस जांच में जुटी, हो सकता है बड़ा खुलासा

मुजगहन पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और पूजा के पिछले पतियों से भी संपर्क किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि यह एक सुनियोजित ठगी का मामला हो सकता है, जिसमें महिला और उसकी मां मिलकर लोगों को फंसाने की साजिश रचती थीं।

क्या कहती है कानून व्यवस्था?

इस तरह के मामलों में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धोखाधड़ी, धमकी और ब्लैकमेलिंग से संबंधित धाराएं लगाई जाती हैं। यदि पूजा और उसकी मां दोषी पाई जाती हैं, तो उन्हें कड़ी सजा हो सकती है

अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस अन्य पीड़ित पतियों को न्याय दिला पाएगी, या फिर यह लुटेरी दुल्हन नए शिकार की तलाश में आगे बढ़ेगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

CG Breaking: गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में GST का छापा, जांच जारी

प्रतीक चौहान, रायपुर। छत्तीसगढ़ में जीएसटी विभाग की सख्ती...

CG News : कोयला खदान के लिए जंगल की कटाई का विरोध, ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंची कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

रायगढ़. लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मुड़ागांव और आसपास के जंगलों...