Raipur Crime Breaking: पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 28 लाख का माल जब्त…

Raipur Crime Breaking: रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में अवैध पेट्रोल-डीजल कारोबार के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, चार अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर पुलिस ने बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ, वाहन और उपकरण जब्त किए हैं। ज़ब्त माल की कुल कीमत करीब 28 लाख रुपये आंकी गई है। इस ऑपरेशन में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में धारा 287 BNS और EC Act की धारा 3, 7 के तहत केस दर्ज किया है। जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाया जा सकता है।

Raipur Crime Breaking: पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री
Raipur Crime Breaking: पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री

यादव ढाबा पर पहली रेड

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुजरा फाटक स्थित यादव ढाबा पर छापा मारकर राहुल यादव (24) को 4610 लीटर पेट्रोल, एक टैंकर वाहन (CG-04-PT-6190), और अन्य सामग्री सहित पकड़ा गया। ज़ब्त सामान की कीमत लगभग 8.11 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RIT कॉलेज के पास दूसरी कार्रवाई

RIT कॉलेज के सामने खाद गोदाम के पास, पुलिस ने सुब्रजीत मुदुली (40) और दीप्ति रंजन (35) को 800 लीटर डीजल और एक पिकअप वाहन (CG-04-NY-9787) के साथ दबोचा। ज़ब्त सामग्री की कीमत करीब 75,000 रुपये है। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

एमएम कॉलेज उमरिया में तीसरी रेड

एमएम कॉलेज उमरिया के पास, अमरेश साव उर्फ बबली (35) के गोदाम पर छापा मारकर पुलिस ने 31 ड्रम पेट्रोल-डीजल और इथेनॉल, दो वाहन और उपकरण ज़ब्त किए। कुल ज़ब्त सामग्री की कीमत लगभग 8.77 लाख रुपये है। अमरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंदिरा कॉलोनी में चौथी छापेमारी (Raipur Crime Breaking)

इंदिरा कॉलोनी स्थित गोलू उर्फ नोहर रात्रे (33) के गोदाम में छापा डालकर पुलिस ने 6600 लीटर पेट्रोल, 1400 लीटर इथेनॉल, दो पिकअप वाहन और अन्य सामग्री जब्त की। इस रेड में ज़ब्त सामान की कीमत लगभग 10.94 लाख रुपये आंकी गई है। हालांकि, नोहर रात्रे मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि अवैध पेट्रोल-डीजल कारोबार में शामिल और लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related