Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर. पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड (भाठागांव) और महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और लाखे नगर मंडल कार्यालय के उद्घाटन में भी शामिल हुए।
सुनील सोनी ने कहा, “रायपुर की जनता से मेरा अटूट नाता है। मैंने पहले भी सेवा का अवसर प्राप्त किया है। महापौर के रूप में मैंने रायपुर की तस्वीर बदलने के लिए कई कार्य किए, जिनमें जेल रोड का चौड़ीकरण और गौरव पथ का निर्माण शामिल हैं।”
उन्होंने बताया कि रायपुर में 33 पानी टंकियों का निर्माण और 150 MLD क्षमता के वाटर फिल्टर प्लांट की स्थापना की गई। इसके अलावा, नगर पालिका निगम भवन का निर्माण और बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण भी किया गया। उन्होंने कहा, “ये सभी कार्य आमजन की सुविधा के लिए किए गए हैं।”
सुनील सोनी ने आगे कहा कि जब उन्होंने सांसद के रूप में कार्य किया, तो 119 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर, स्मार्ट सिटी रायपुर के लिए 365 परियोजनाओं की स्वीकृति और रायपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन का कार्य भी किया गया।
उन्होंने आश्वासन दिया कि उपचुनाव में कमल खिलने के बाद वह क्षेत्र के दोगुने विकास के लिए कार्य करेंगे। “कमल निशान रायपुर दक्षिण को दोगुनी तेजी से आगे बढ़ाएगा, और उन्नति एवं खुशहाली बनेगी क्षेत्र की पहचान,” उन्होंने कहा।
इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने बड़े उत्साह के साथ सुनील सोनी का स्वागत किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। भाजपा की डबल इंजन सरकार की योजनाओं से जनता ने खुशी जताते हुए भाजपा के प्रति अपना समर्थन दिखाया।
Raipur Dakshin Upchunav: नामांकन के साथ भाजपा का शक्ति प्रदर्शन; मुख्यमंत्री और 8 मंत्री सुनील सोनी के समर्थन में पहुंचे, बोले- चुनाव के बाद देंगे आवासीय पट्टा…
https://chhattisgarhupdates.com/raipur-dakshin-by-election-bjps-show-of-strength-with-nomination-chief-minister-and-8-ministers-reached-in-support-of-sunil-soni-said-will-give-residential-lease-after-the-elections
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE