Raipur-Jharsuguda Flight: रायपुर से झारसुगड़ा जाने का सपना देखने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। 2 फरवरी से रायपुर और झारसुगड़ा के बीच फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। खास बात यह है कि इसका किराया सिर्फ 1 किलो मिठाई की कीमत से भी कम है। यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार और रविवार को संचालित होगी।
स्टार एयर ने की फ्लाइट सेवा की घोषणा
विमानन कंपनी स्टार एयर ने 2 दिसंबर को अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से रायपुर-झारसुगड़ा उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद कंपनी की ऑपरेशन और कॉमर्शियल टीम ने बीएसएस एयरपोर्ट झारसुगड़ा और स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया। डीजीसीए से मंजूरी मिलने के बाद टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस फ्लाइट सेवा से झारसुगड़ा को अब रायपुर और हैदराबाद से जोड़ा जाएगा।
किराया और शेड्यूल
इस फ्लाइट का शुरुआती किराया मात्र 1299 रुपये रखा गया है। कंपनी ने झारसुगड़ा-रायपुर और रायपुर-झारसुगड़ा के लिए विशेष ऑफर के तहत टिकटें उपलब्ध कराई हैं। प्रारंभ में यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी। फ्लाइट का समय इस प्रकार रहेगा:
- झारसुगड़ा से 18:35 बजे उड़ान भरकर रायपुर 19:25 बजे पहुंचेगी।
- रायपुर से 19:55 बजे उड़ान भरकर झारसुगड़ा 20:45 बजे पहुंचेगी।
इस सेक्टर पर 76 सीटर विमान का संचालन किया जाएगा।
भारत सरकार की आरसीएस योजना के तहत (Raipur-Jharsuguda Flight)
यह सेवा भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत शुरू की जा रही है। स्टार एयर की योजना टियर 2 और टियर 3 शहरों को जोड़ने की है।
अब रायपुर और झारसुगड़ा के बीच फ्लाइट यात्रा करना और भी सस्ता और सुविधाजनक हो गया है।