Raipur Nagar Nigam Chunaav 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन की अंतिम तिथि थी। रायपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए कुल 28 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।
महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों की सूची:
- – आम आदमी पार्टी से डॉ. शुभांगी अंजू चंद्रशेखर तिवारी,
- – भारतीय जनता पार्टी से मीनल चौबे,
- – इंडियन नेशनल कांग्रेस से दीप्ति प्रमोद दुबे,
- – बहुजन समाज पार्टी से डॉ. सितारा खान,
- – शिवसेना से अनीता कुलदीप,
- – जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से चांदनी साहू,
- – शिवसेना (यू.बी.टी.) से ज्योति सिंह,
- – धूं सेना से मीना तिवारी (अधिवक्ता),
- – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रिया शर्मा,
- – जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से ऋचा वर्मा,
- – शक्ति सेना (भारत देश) से सविता शैलेन्द्र बंजारे,
- – और निर्दलीय उम्मीदवारों में डॉ. आरती रामेश्वर सोनवानी, गायत्री सिंह, मोबिना खान, नंदिनी नायक, नूसरत बेगम, राधेश्वरी गायकवाड़, रूबीना बेगम, सरिफुन निशा, सरोज बेन सोलंकी, सायरा बेगम, शबिस्ता खान, शगुप्ता अंजुम खान, शोभा, शोभा यादव, सुषमा आनंद अग्रवाल, तहमीना परवीन, तलत उन्नीशा शामिल हैं।
नगरीय निकाय चुनाव का शेड्यूल:
- – आचार संहिता 20 जनवरी से लागू हो चुकी है।
- – नामांकन की प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक चली।
- – नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।
- – वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे।
- – इस बार चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से होंगे।
नगरीय निकाय चुनावों में शामिल नगर निगम (Raipur Nagar Nigam Chunaav 2025)
छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे, जिनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं.