राजिम कुंभ कल्प 2026 की तैयारी तेज, श्रद्धालुओं की सुविधा पर प्रशासन का पूरा फोकस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मशहूर राजिम त्रिवेणी संगम में होने वाले राजिम कुंभ कल्प 2026 को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोजन को अच्छे और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए अनुभवी लोगों की एक टीम लगातार निगरानी कर रही है।

श्रद्धालुओं की सुविधा पर खास ध्या

प्रशासन की कोशिश है कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य मंच, दुकानें, अलग-अलग विभागों के स्टॉल, मीना बाजार और पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।

वीवीआईपी मेहमानों के लिए भी तैयारी

कुंभ कल्प में आने वाले खास मेहमानों की सुविधा के लिए हेलीपैड बनाने का काम भी शुरू हो गया है। प्रशासन का कहना है कि हर व्यवस्था समय पर पूरी की जाएगी, ताकि आयोजन के दौरान सब कुछ सुचारू रूप से चलता रहे।

प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि राजिम कुंभ कल्प 2026 को सुरक्षित, व्यवस्थित और यादगार बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related