रायपुर – खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा आज विधानसभा में घोषणा की है कि पूर्व सरकार कांग्रेस के समय राजीव युवा मितान क्लब को भंग किया जाएगा उन्होंने बताया की पहले भी शिकायत आई है इसीलिए क्लब पर रोक लगा दी गई है, क्लब के नियमों में ऑडिट का प्रावधान है अब पूरे खर्च का ऑडिट कराया जाएगा और गड़बड़ी होने पर पैसे की वसूली भी की जाएगी
मंत्री ने बताया की राजीव मितान क्लब के लिए 132 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था इसमें से करीब 40 करोड़ रूपये खर्च नहीं हुए है, राजीव मितान क्लब का उद्देश्य कही पर भी पूरा नहीं हुआ है। कांग्रेस विधायकों ने इसको भंग न करने के लिए थोड़ी देर विरोध किया लेकिन इसी दौरान मंत्री ने क्लबों को भंग करने की घोषणा कर दी।
धर्मजीत सिंह ने कहा कि यह खाओ और मौज करने वाली योजना थी मंत्री ने बताया की इसके लिए बजट प्रावधान रखा गया है। प्रति क्लब एक लाख चार किस्तों में देना था। उपयोगिता प्रमाण पत्र के बाद अगली किस्त जारी करने का नियम था। मंत्रियों ने कहा इसकी जल्दी से जल्दी जांच होगी। भाजपा के सभी सदस्य ने नारेबाजी करके क्लब को भंग करने की मांग की ।