RBI के गर्वनर ने एमपीसी फैसले की घोषणा की, एमपीसी के रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज प्रमुख ब्याज दरों पर मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसले की घोषणा कर दी है। आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसे 6.5% पर बरकरार रखा गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज प्रमुख ब्याज दरों पर मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के फैसले की घोषणा कर दी है। आरबीआई एमपीसी ने ब्याज दरों यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसे 6.5% पर अपरिवर्तित रखा गया है।

यह वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) में पहली RBI MPC घोषणा है। केंद्रीय बैंक ने पिछली लगातार छह एमपीसी बैठकों में रेपो दर को अपरिवर्तित रखा था। सातवीं बैठक में भी रेपो दर को 6.5 प्रतिशत ही रखा गया है। आरबीआई एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक 3 अप्रैल को शुरू हुई थी।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि खाद्य पदार्थों कीमतों की अनिश्चितता के कारण महंगाई बढ़ने की आशंका है। महंगाई दर में वृद्धि पर आरबीआई सतर्क बनी हुई है। एमएसएफ रेट को 6.75% पर बरकरार रखा गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी के छह में पांच सदस्य रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने के पक्ष में रहे।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि FY 25 में जीडीपी ग्रोथ 7% रहने का अनुमान है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मांग मजबूत हो रही है। वहीं निजी खपत भी बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.8% से बढ़ाकर 6.9% कर दिया गया है।

आरबीआई का अनुमान जीडीपी ग्रोथ पर क्या है

FY25 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.2% से घटकर 7.1% रहने का अनुमान

FY25 की दूसरी तिामही में GDP ग्रोथ अनुमान 6.8% से बढ़कर 6.9%

FY25 की तीसरी तमाही के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 7% पर बरकरार

FY25 की चौथी तिमाही के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.9% से बढ़ाकर 7% किया

महंगाई पर आरबीआई गवर्नर ने क्या अनुमान जत

FY25 CPI यानी खुदरा महंगाई का अनुमान 4.5% पर बरकरार

FY25 की चौथी तिमाही पर CPI अनुमान 4.7% से घटकर 4.5%

FY25 की पहली तिमाही में CPI अनुमान 5% से घटकर 4.9%

FY25 की दूसरी तिमाही के लिए CPI अनुमान 4% से घटकर 3.8%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...