रायपुर। रायपुर के उरला इलाके में एक सनकी युवक ने तलवार से हमला कर सौतेली मां की निर्मम हत्या कर दी। मां की चीख सुनकर पहुंचे भाई-बहन पर भी सिरफिरे ने वार कर दिया। इसमें भाई की मौके पर मौत हो गई। वहीं बहन की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। अभी वारदात की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।