नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और डिप्टी सीएम अजित पवार की गुप्त बैठक से कई कयास लगाए जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एक अखबार से कहा कि अजित ने शरद को बड़ा आफर दिया है। उन्हें केंद्र में कृषि मंत्री और योजना आयोग का अध्यक्ष बनाने की पेशकश की है। वहीं सांसद सुप्रिया सुले व विधायक जयंत पाटिल को भी मंत्री बनने का आफर दिया है।
वहीं इस सियासी बयान पर शरद पवार ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी बीजेपी में जाने वालों से कोई संबंध नहीं है। वे महाविकास अघाड़ी के साथ है, इसमें कोई भ्रम की स्थिति नहीं है।
शिवेसना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउट ने कहा कि अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को आफर दे सकें।