Share Market Update: आज फिर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल, जानें कौन से सेक्टर रहे कमजोर…

Share Market Update: आज, 23 जनवरी को शेयर बाजार में फिर से तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 76,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 23,200 के स्तर पर पहुंच गया है।

सेंसेक्स के प्रदर्शन का हाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी और 13 में गिरावट दर्ज हुई। आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर, एफएमसीजी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखा गया। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.57% ऊपर है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.37% की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.75% की गिरावट में है।

विदेशी और घरेलू निवेशकों का मूवमेंट (Share Market Update)

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 22 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 4,026 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,640 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अमेरिकी बाजारों में तेजी (Share Market Update)

22 जनवरी को अमेरिका के बाजारों में भी बढ़त दर्ज हुई। डॉव जोन्स 0.30% की तेजी के साथ 44,156 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.61% की बढ़त के साथ 6,086 पर क्लोज हुआ। वहीं, नैस्डैक इंडेक्स में 1.28% की उछाल दर्ज हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related