Share Market Update: शेयर बाजार में 5 फरवरी को मिलाजुला रुझान देखने को मिला। सेंसेक्स 142.77 अंक (-0.18%) की गिरावट के साथ 78,441.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 9 अंकों (+0.038%) की हल्की बढ़त के साथ 23,748.25 के स्तर पर बना हुआ है।
इस बीच, बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। यह 650 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 50,480 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव (Share Market Update)
- सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी दर्ज की गई।
- निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में बढ़त और 24 में गिरावट रही।
- एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर में गिरावट देखी गई।
एशियाई बाजारों का हाल (Share Market Update)
एशियाई बाजारों में भी आज मिश्रित रुझान देखने को मिला।
- जापान का निक्केई 0.18% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
- कोरिया का कोस्पी 1.18% की बढ़त पर बना हुआ है।
- चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.36% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।
विदेशी और घरेलू निवेशकों का रुझान
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 3 फरवरी को
- विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 809.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
- घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 430.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अमेरिकी बाजार का असर(Share Market Update)
4 फरवरी को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ:
- डाउ जोंस 0.30% चढ़कर 44,556 पर बंद हुआ।
- S&P 500 इंडेक्स 0.72% बढ़कर 6,037 पर बंद हुआ।
- नैस्डैक इंडेक्स में 1.35% की तेजी देखने को मिली।
कल बाजार रहा था तेज
4 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी।
- सेंसेक्स 1,397 अंकों की बढ़त के साथ 78,583 पर बंद हुआ।
- निफ्टी 378 अंकों की छलांग लगाकर 23,739 पर बंद हुआ।
👉 सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी और 5 में गिरावट दर्ज की गई।
👉 निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में उछाल और 11 में गिरावट देखी गई।
एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे अधिक 2.70% की तेजी दर्ज की गई।