Share Market Update: आज यानी 29 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 553.71 अंकों की बढ़त के साथ 76,455.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 185.85 अंकों की तेजी के साथ 23,143.10 पर पहुंच गया है।
🏦 आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में उछाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी, जबकि 6 में गिरावट देखने को मिली। आईटी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में मजबूती है, जबकि एफएमसीजी और एनर्जी शेयरों पर दबाव दिख रहा है।
🚀 डेंटा वाटर और इंफ्रा शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग
डेंटा वाटर और इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर आज बाजार में लिस्ट हुए।
- एनएसई पर: 10.5% प्रीमियम के साथ ₹325 पर लिस्टिंग
- बीएसई पर: 12.2% प्रीमियम के साथ ₹330 पर लिस्टिंग
- इश्यू प्राइस: ₹294
🌏 वैश्विक बाजारों का हाल (Share Market Update)
- जापान का निक्केई 0.54% चढ़ा
- चीन और कोरिया के बाजार आज बंद
- अमेरिकी बाजार:
- डाउ जोंस 0.31% बढ़कर 44,850 पर बंद
- S&P 500 0.92% चढ़कर 6,067 पर बंद
- नैस्डैक 2.03% की तेजी के साथ बंद
📊 FII-DII डेटा (Share Market Update)
28 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FII) ने ₹4,920 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने ₹6,814 करोड़ के शेयर खरीदे।