Share Market Updates: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन, आज यानी गुरुवार (6 मार्च) को सेंसेक्स 76.13 अंक (0.10%) की मामूली बढ़त के साथ 73,806.36 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 27.00 अंक (0.12%) की बढ़त के साथ 22,364.30 के स्तर पर पहुंच गया है। मेटल, ऑटो और सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
निफ्टी मेटल, ऑटो, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में लगभग 0.5% की तेजी आई है, जबकि मीडिया सेक्टर में लगभग 1% की बढ़त दर्ज की गई है। ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी करीब 1.50% की बढ़त देखी गई है। हालांकि, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। टाटा स्टील, रिलायंस और एशियन पेंट्स के शेयरों में लगभग 2% की तेजी आई है।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी
एशियाई बाजारों में भी बढ़त देखने को मिली है:
- जापान का निक्केई – 0.82% ऊपर
- हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स – 2.58% ऊपर
- चीन का शंघाई कंपोजिट – 1.05% ऊपर
5 मार्च को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2,895 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,370 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती रही:
- डॉव जोन्स 1.14% बढ़कर 43,006 पर बंद हुआ।
- S&P 500 में 1.12% और नैस्डैक कंपोजिट में 1.46% की तेजी दर्ज की गई।
बुधवार को सेंसेक्स 740 अंक बढ़कर बंद हुआ
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार (5 मार्च) को सेंसेक्स 740 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 73,730 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 254 अंक की बढ़त के साथ 22,337 पर बंद हुआ। मेटल और सरकारी बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई।
- निफ्टी मेटल इंडेक्स – 4.04% की बढ़त
- पब्लिक सेक्टर बैंक इंडेक्स – 3% की बढ़त
- मीडिया सेक्टर – 3.14% की बढ़त
- ऑटो सेक्टर – 2.60% की बढ़त
- आईटी सेक्टर – 2.13% की बढ़त
- रियल्टी इंडेक्स – 2.32% की बढ़त
- हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स – लगभग 1.5% की बढ़त