रायपुर। आज, 9 मार्च 2025 को श्री झूलेलाल मंदिर (56 फीट मूर्ति प्रांगण) में सिंधी समाज के युवाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती चुनौतियों के प्रति युवाओं को जागरूक करना और एक नए युवा संगठन की स्थापना करना था।
बैठक में समाज के युवाओं को नशे और सोशल मीडिया से दूर रहकर समाज सेवा में सक्रिय करने पर चर्चा हुई। समाज में लव जिहाद, धर्मांतरण, तथा शासकीय एवं गैर-शासकीय कार्यों में आने वाली बाधाओं के समाधान के लिए युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया।

इस बैठक में हजारों युवा शामिल हुए। विभिन्न पंचायतों के प्रमुखों ने भी अपने सुझाव दिए और मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनने की आवश्यकता है।
बैठक का संचालन रवि वाधवानी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय शत्रे, विक्रम केवलानी, सुनील कुकरेजा, मनोज डेगवानी, गिरीश लहेजा, विक्की वाधवानी, सागर दुलानी, मोहन होतवानी, विजय लहरवानी, कमल रूपारेला, जय केशवानी, नितिन जैसवानी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।