Stock Market Crash: हफ्ते के पहले दिन निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, जानें गिरावट की वजह…

Stock Market Crash: नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ट्रेड पॉलिसी को लेकर बनी अनिश्चितता ने बाजार में बिकवाली को तेज कर दिया, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

सोमवार के कारोबार के दौरान BSE सेंसेक्स 606.71 अंक (0.80%) टूटकर 75,583.75 के स्तर पर आ गया, जबकि NSE निफ्टी 183.35 अंक (0.79%) की गिरावट के साथ 22,908.85 पर कारोबार कर रहा है।

गिरावट की मुख्य वजहें: (Stock Market Crash)

  1. यूएस फेड की ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चितता।
  2. वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कई प्रमुख कंपनियों के खराब प्रदर्शन।
  3. विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार भारतीय बाजार से पूंजी निकासी।

10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान:

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 419.5 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले कारोबारी दिन 410 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह सिर्फ एक दिन में निवेशकों को करीब 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि फिलहाल सतर्कता बरतें और बाजार के स्थिर होने तक निवेश के फैसले सावधानीपूर्वक लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related