Sun and Sun Group: सप्रे स्कूल में बच्चों के लिए कंप्यूटर सीखना हुआ आसान, सन एंड सन ग्रुप ने दिया 15 कंप्यूटरों का आधुनिक कक्ष…

Sun and Sun Group: रायपुर। सप्रे स्कूल के बच्चों को अब कंप्यूटर सीखने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि उन्हें 15 कंप्यूटरों से सुसज्जित एक आधुनिक कक्ष सन एंड सन ग्रुप द्वारा दान में मिला है। शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि आज के समय में कंप्यूटर आधारित शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है, लेकिन कई स्कूल अभी भी इस सुविधा से वंचित हैं। शहर के सबसे पुराने माधवराव सप्रे उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिंदी माध्यम स्कूल में भी यह जरूरत महसूस की जा रही थी। इसी आवश्यकता को देखते हुए शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरख मालू और कंप्यूटर लैब के संयोजक प्रमित नियोगी के प्रयासों से 15 कंप्यूटरों का एक आधुनिक कक्ष तैयार किया गया है, जिसका विधिवत शुभारंभ चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही किया जाएगा।

मालू जी ने बताया कि शाला परिवार की ओर से इस जरूरत को रेखांकित किया गया था। इस पुनीत कार्य में सहयोग देते हुए शहर की प्रतिष्ठित संस्था सन एंड सन ग्रुप के शर्मा परिवार ने स्वर्गीय लक्ष्मीकांत, स्वर्गीय कैलाश चंद्र और स्वर्गीय बृजमोहन शर्मा की स्मृति में यह सुविधा प्रदान की है। इस कक्ष में 15 कंप्यूटर लगाए गए हैं और 30 छात्रों के बैठने के लिए कुर्सियां भी रखी गई हैं, ताकि एक समय में 30 विद्यार्थी बैठकर सीख सकें। हाईस्कूल के बच्चों को कंप्यूटर संचालन की जानकारी प्रशिक्षित शिक्षक देंगे।

हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Gangster Aman Sahu: 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में रखा कदम, 3 साल में 10 बार गया जेल…

Gangster Aman Sahu: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू...