रायपुर। राज्यपाल हरिचंदन कल एक संक्षिप्त कार्यक्रम में दो नए सूचना आयुक्तों को पद की शपथ दिलाएंगे। यह कार्यक्रम 11.30 बजे दरबार हाल में होगा। राज्य सरकार ने शनिवार को ही पूर्व आईएएस नरेंद्र शुक्ला और नगरीय सेवा के अधिकारी आलोक चंद्रवंशी को सूचना आयुक्त नियुक्त किया था।
वर्तमान आयुक्त मनोज त्रिवेदी, धनवेंद्र जायसवाल का कार्यकाल 24 मार्च को खत्म हो रहा है। राजभवन और सूचना आयोग के सचिवालय ने शपथ की तैयारी शुरू कर दी है।