रायपुर। पूरे प्रदेश भर में लाखों की संख्या में ऐसे शिक्षक जो नियमित और शिक्षक (एलबी) दोनो शामिल हैं। और ऐसे में भी इनकी पदोन्नति नहीं हो पा रही है शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति होने वालो का अभी तक खाता नहीं खुला है। प्राचार्य से लेकर सहायक शिक्षक के पद अभी तक रिक्त है , मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में घोषणा की थी की 6 महीने के भीतर रिक्त पदों में भर्ती की जाएगी उसी दिन मंत्री ने बताया की 50 हजार शिक्षको के CR का फार्म नही मिल रहा है। शासकीय नियमानुसार कर्मचारियों के आहरण सवितरण अधिकारी को हर साल कर्मचारी का जनरेट करना होता है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया जटिल बनाई गई है और इसके साथ ही कर्मचारियों की संख्या अधिक है इसकी वजह से ये सारी गड़बड़ी हो रही है। सर्व शिक्षक संघ प्रदेश सयोजक शिक्षक नेता विवेक दुबे ने बताया की अगर सरकार की इच्छा हो तो 3 से 4 महीनों में यह काम पूरा हो सकता है। सन् 2018 में भाजपा सरकार में ही महज एक माह के भीतर 1 लाख 10 हजार शिक्षाकर्मीयों का शिक्षा विभाग का सविलयन हुआ और सविलयन शिक्षको को अगस्त में वेतन प्राप्त हो गया लेकिन पदोन्नति नहीं हो पाई, आज भी CR फार्म हार्डकॉपी में मंगाया जाता जबकि इसको ऑनलाइन भी किया जा सकता है जैसे की सर्विस बुक की किया जा चुका है। शिक्षक पदोन्नति के नाम पर कई बार जिला कार्यालय में CR फार्म भर चुके है लेकिन आवेदन कहा गुम हो जाते है यह कई बार हो चुका है। शिक्षको से काम निकलवाना होता है तो सब काम ऑनलाइन होता है और उनको फायदा दिलवाना होता है तो सारी प्रक्रिया ऑफलाइन कर दी जाती है यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है। सरकार से यही निवेदन है की ये सभी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से हो ताकि सभी पदोन्नति के जितने भी पद है उन सब को एक साथ भरा जा सके।