रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार आगजनी की घटनाओं को देखते हुए अब रायपुर नगर निगम प्रशासन ने शहर के चारों दिशाओं में फायर स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है। आगजनी की घटना होने के बाद फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियों को पहुँचने वाली देरी को देखते हुए निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
कुछ दिनों पूर्व रायपुर के गुढयारी के भारत माता चौक स्थित बिजली विभाग में भयावह आग लगी थी। आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां सही समय पर नहीं पहुँच पायी और धीरे धीरे आग ने अपना रौद्र रूप लेते हुए भयानक तबाही मचाई।
इस घटना से सबक लेते हुए रायपुर नगर निगम द्वारा अब शर के चारों तरफ दमकल की गाड़ियां कड़ी करने फायर स्टेशन बनाने का प्लान चल रहा है। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के मुताबिक शहर के हर कोने में अब फायर स्टेशन बनाये जायेंगे जिससे शहर के किसी भी इलाके में आगजनी की घटना होती है तो उससे जल्द ही दमकल की गाड़ियों को पहुँचने में सफलता मिलेगी। कमर्शियल क्षेत्रों और हाई राईस बिल्डिंगों के अनुसार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रखा जायेगा।