जिला सुरक्षा एवं खनिज अमला पंहुचा जांच में
आशू मिनिरल क्रेशर प्लांट में हादसे से मजदूर की मौत
बलौदाबाजार। जिला बलौदाबाजार भाटापारा के विकासखंड कसडोल से 5 किलोमीटर दूर ग्राम कोट(देवरीकला) में स्थित आशु मिनिरल स्टोन क्रेसर प्लांट पर बीते रविवार को बड़ा हादसा हो गया था जिसपर खबर प्रकाशित होने पर जिला कलेक्टर एवं प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यलय सहायक संचालक औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग जिला बलौदाबाजार भाटापारा एवं खनिज विभाग जिला बलौदाबाजार भाटापारा के अधिकारी द्वारा आशु मिनिरल स्टोन क्रेसर प्लांट पहुचे जहाँ उनके द्वारा भौतिक स्थल से मामले की जांच की गयी फिलहाल जांच में क्या पाया गया है स्पष्ट नहीं है आने वाले दिन में जांच रिपोर्ट कलेक्टर साहब को प्रस्तुत की जाएगी तत्पश्चात आगे की कार्यवाही सुनिश्चित हो पायेगी। अब देखने वाली बात होंगी की मामले को प्रशासन द्वारा कितने दिनों में पूर्ण कर पायेगी। अगला प्रकाशन सम्बंधित विभाग के जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रकाशित की जाएगी।
आज मामले जांच की गयी है एवं कल रिपोर्ट प्रस्तुत हो जाएगी।
औधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारी
जिला बलौदाबाजार भाटापारा
आज खनिज विभाग की टीम जांच करने पहुंची है जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही हो पायेगी।
के के बंजारे
उप संचालक खनिज विभाग
जिला बलौदाबाजार भाटापारा