अम्बुजा अडानी सीमेंट प्लांट रवान के श्रमिक मांगो को लेकर 11से करेगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

बलौदाबाजार । जिला बलौदा बाजार भाटापारा (छ.ग.)मे संचालित अंबुजा सीमेंट संयंत्र मे कार्यरत समस्त ठेका श्रमिकों की मांगो को लेकर 11 दिसंबर से समस्त मजदूरों के द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बता दें कि अम्बुजा अडानी सीमेंट प्लांट रवान के प्रबंधन को यहां के इंटक यूनियन के द्वारा, A पुल B पुल एवं ठेका श्रमिक मजदूरों के माँग को लेकर। अनेको बार लिखित रूप से लेटर देकर मैनेटमेंट को सोहार्द्र पूर्ण वातावरण बनाने एवं यहां के मैनेजमेंट का सहयोग हेतु, आग्रह किया गया था। पूर्व में यहां कार्यरत श्रमिकों के मांगो के संबंध में रायपुर स्थित सहायक श्रम आयुक्त (केन्द्रीय)के कार्यालय में त्रिपछिय बैठक का आयोजन किया गया था। किन्तु मैनेजमेंट के अडीयल व वादाखिलाफी रवैया के कारण। आजपर्यंत तक उसमे कोई समाधान नहीं निकल सका है।

ज्ञात हो कि यहं इसी प्रकार की और भी पहले अनेक त्रिपछिय बैठकी की जाचूंकि है। जिसमे में यहां के अंबुजा अडानी सीमेंट प्रबंधन के द्वारा कोई भी जिम्मेदार प्रतिनिधि जानबूझकर उपस्थित नहीं होता है। वही हमेशा मैनेजमनेट के कार्यरत अधिकारीयो द्वारा हमारे यूनियन के सदस्यों को समय – समय प्रताड़ित किया जा रहा है। की इंटक यूनियन की सदस्यता मत लो ,श्रमिकों को डराया धमकाया जा रहा है। की इंटक यूनियन का सदस्यता लेने पर तुमलोगो को नौकरी से निकाल दिया जायेगा।इसमे यहां के पाकेट यूनियन के बडे नेता का भी मैनेजमेंट के समर्थन के साथ सहयोग किया जारहा है। जिसके बारे में यहां के इंटक यूनियन के सभी श्रमिको के जानकारी मे भी है। इसी के मद्देनजर यहां के कार्यरत समस्त श्रमिकों में काफी आक्रोश निर्मित हो चूका है। जिसके चलते सभी एकमत होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य है। इस धरना-प्रदर्शन के लिए सभी चेतावनी पत्र विधिवत सभी जगह दिया जा चूका है। यह जानकारी इंटक यूनियन के चेतेंद्र वर्मा अंबुजा अडानी सीमेंट ने दिया। और अपील करते हुए कहां है कि इस धरना प्रदर्शन मे आश्रित ग्राम के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, श्रमिकों मजदूरों की उपस्थिति व सहयोग प्रार्थनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...