रायपुर। विधायक संपत अग्रवाल ने रायपुर संभाग के नोशन के संबंध में प्रश्न किया है इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महान ने विभागीय मंत्री अरुण साव से कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में बड़ी संख्या में नई तहसील का गठन हुआ है ऐसे में नोटरी के पद भी रिक्त होंगे उन्हें अब तक क्यों नहीं भरा गया इस पर मंत्री साव ने बताया कि उन्होंने विभाग से पूरी जानकारी मांगी है जैसे ही जानकारी आ जाएगी नियुक्ति की प्रक्रिया अभी शुरू कर दी जाएगी वहीं अग्रवाल के प्रश्न के उत्तर में बताया कि 1 जनवरी 2023 की स्थिति में रायपुर संभाग में कुल 169 नोटरी कार्यरत थे दिसंबर 2023 की स्थिति में 47 के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया गया था इसमें से 36 का नवीनीकरण हो गया है 11 लंबित है।