Today’s News: रायपुर गोलीकांड: राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को पकड़े गए दो आरोपियों, शेख शाहनवाज और शाहरूख, के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया और हीरा छुरा को क्राइम ब्रांच की टीम ने ओडिशा में गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, फरार आरोपियों को मदद देने वाले दो अन्य युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जांजगीर-चांपा: जिले के नवागढ़ में एक कांग्रेस पार्षद ने पुरानी रंजिश के चलते लोहे की रॉड से पीट-पीटकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पार्षद ने थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जशपुर: छत्तीसगढ़ में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच जशपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां SBI ग्राहक सेवा केंद्र पर दिनदहाड़े गोली चली। दो नकाबपोश बदमाश लूटपाट की नियत से ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे और गोली चला दी। इस गोलीबारी में संचालक को बचाने आई उसकी दादी को गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संचालक गंभीर रूप से घायल है।
अंबिकापुर: रिश्वत की आड़ में पटवारी द्वारा आवेदकों को परेशान करने का मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से सामने आया है। यहां एक आवेदक ने कलेक्टर से 7500 रुपए उधार मांगे हैं, उनका कहना है कि ये राशि उन्हें पटवारी को देनी है। इस मामले ने प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना दिया है।
राजनीतिक बयानबाजी: रायपुर के सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को हुए गोलीकांड पर राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के साथ फरार आरोपी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर उन पर आरोप लगाए थे। इसके जवाब में महापौर ढेबर ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू राजपूत के साथ फरार आरोपी हीरा छूरा की एक तस्वीर पोस्ट कर तंज करते हुए पूछा, “ये रिश्ता क्या कहलाता है?”
इन घटनाओं से छत्तीसगढ़ में राजनीतिक और सामाजिक माहौल में हलचल मची हुई है।