60 किलो अवैध गांजा के साथ दो अंतराज्ज्यीय तस्कर गरियाबंद पुलिस के गिरफ्त में

गरियाबंद। जिला में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा,शराब,वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला गरियाबंद के उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. सी.पटेल के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पैद्र नायक के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली गरियाबंद को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई, की एक लाल रंग की मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक 0D 17-M-6311 में सवार दो व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ गांजा रखकर देवभोग से रायपुर की ओर जा रहे है। इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल कोतवाली पुलिस के अधिकारी / कर्मचारियों कि टीम गठित की गई। टीम के द्वारा सूचना को तस्दीक कर फारेस्ट नाका के पास रेड कार्यवाही की गई। दोनों कार सवार से बारीकी से पूछताछ कर तलाशी कार्यवाही किया गया। जिनके कब्जे से 60 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं मारुति स्विफ्ट डिजायर को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। अवैध रूप से नशे के कारोबार को रोकने में सायबर टीम एवं सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक कृष्णा प्रसाद जांगडे,सहायक उप निरीक्षक टीकाराम ध्रुव,प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, प्रहलाद थानापति,चूड़ामणि देवता,आरक्षक मुरारी यादव,योगेश ठाकुर, कुदन जगने,रवि सोनवानी की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:- 1.राजेश मंडल पिता बाबूराम मंडल उम्र 29 साल निवासी ओसीसी नगर सीमलिगुढा थाना सोनाबा जिला कोरापुट, 2.विजय दौरा पिता आनंद दौरा उम्र 34 साल निवासी जंगमपुर थाना सीमलिगुढा जिला कोरापुट(उड़ीसा)

जप्त सामग्री:- 60 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 6 लाख,मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक OD 17-M-6311 कीमती 4 लाख।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Gangster Aman Sahu: 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में रखा कदम, 3 साल में 10 बार गया जेल…

Gangster Aman Sahu: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू...