रायपुर: राजधानी के पिरदा स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बॉटल में पेट्रोल न देने पर एक युवक ने महिला कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
CCTV में कैद हुई घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी लल्ला बांधे ने महिला कर्मचारी पर हमला किया। मारपीट के बाद पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि, पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है।