अवैध खनन से हुआ हादसा : अरपी नदी में डूबने से तीन बहनों की मौत, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

बिलासपुर। बिलासपुर के सेंदरी इलाके में तीन बहनों की नदी में डूबने से मौत हो गई। तीनों बहन सोमवार सुबह अरपा नदी में नहाने गई थी। नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में समा गईं। हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, सेंदरी की रहने वाली पूजा अपनी बहन रितु और चचेरी बहन धनेश्वरी पटेल सोमवार सुबह नहाने अरपा नदी में गई थी। तीनों बहन रेत घाट के पास नहा रही थी। तभी अचानक छोटी बहन धनेश्वरी गहरे पानी में चली गई। उन्होंंने अपनी बड़ी बहन को बचाने के लिए आवाज लगाई। छोटी बहन के डूबने से घबराई बड़ी बहन पूजा बचाने नदी की गराई में चली गई। साथ में रितु भी चली गई। गहराई अधिक होने के कारण तीनों बाहर नहीं निकल सके।

ग्रामीणों का आरोप है कि अरपा नदी में अवैध रेत उत्खनन की गई है। जिसके चलते नदी में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसका अंदाजा तीनों बहन को नहीं था। और बारिश में इन गड्ढों में पानी भर गया। जिसमें तीनों डूब गई। अवैध खुदाई के चलते तीनों बहन की जान गई है।

नदी में हादसे की खबर से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। सभी ग्रामीण एक राय होकर बिलासपुर कोरबा नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने दोषी खनिज अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

ग्रामीण व एसडीआरएफ की मदद से नदी में तीनों बहन की तलाश की। कुछ देर तक खोजबीन करने के बाद शव बरामद कर लिया गया। वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ तीन बेटियों की मौत की खबर से बेसुध हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur Dakshin Upchunav: BJP की 9वीं जीत, आकाश शर्मा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा…

Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा...

Raipur Dakshin Upchunav: सुनील सोनी की बंपर जीत, कांग्रेस को बड़ा झटका…

Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में...

Raipur Dakshin Upchunav: बीजेपी की जीत तय, सुनील सोनी को बड़ी बढ़त, पार्टी कार्यालय में जश्न…

Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा...