भोपाल के करीब स्थित महादेवपानी में 3 नाबालिग बह गए: 1 का शव बरामद, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल के करीब स्थित एक पर्यटन स्थल महादेवपानी में 3 युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से 2 को पहले बचा लिया गया, जबकि एक नाबालिग का शव सोमवार तड़के 3 बजे मिला। SDRF की टीम ने शव को पुलिया से करीब 200 मीटर दूर से बरामद किया।

रेस्क्यू किए गए शुभम सोनी ने बताया कि हम तीन दोस्त ईंटखेड़ी छाप से आए थे। पानी का बहाव नहीं होने के पहले हम वहां बैठे थे। अचानक से पानी का बहाव तेज हो गया। मेरा दोस्त बह गया। मैंने पेड़ पकड़ लिया था। मैं और अभिषेक बच गए, लेकिन विधान सेन (15) बह गया था। जानकारी के अनुसार मृत किशोर 10वीं कक्षा का छात्र था।

IMD भोपाल के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 1 जून से अब तक 14% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 9% अधिक और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 20% अधिक बारिश हो चुकी है।

आपको बता दें, मानसून मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में शिफ्ट हो गया है।इससे यहां अगले दो-तीन दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। ट्रफ लाइन और साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से ऐसा हो रहा है।

सोमवार को प्रदेश के 9 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और छतरपुर शामिल हैं। यहां 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है। जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर समेत 19 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगी सामान्य बारिश : दतिया, भिंड, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Raipur Dakshin Upchunav: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की चुनावी बयार, आकाश शर्मा ने सुनील सोनी पर उठाए सवाल

Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के...

Raipur Dakshin Upchunav: सुनील सोनी का रायपुर में जोरदार जनसंपर्क, विकास और विश्वास का नया अध्याय

Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर. पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण...

रायपुर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप!

रायपुर रेलवे स्टेशन पर दिवाली और छठ पूजा के...