नरेंद्र नगर- सदियों से चली आ रही परंपरा राजमहल में पंचांग गणना के बाद पुरोहितों ने कपाट खुलने का मुहूर्त निकला। मुहूर्त पूर्व टिहरी नरेश महराजा मनुज्येंद्र शाहा की कुंडली के आधार पर तय होती है।
बसंत पंचमी के दिन भू बैकुंठ में विराजमान भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय की गई। नरेंद्र नगर स्थित राजदरबार में हिंदुओं के आस्था के प्रतीक भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खोले जाएंगे।
नरेंद्रनगर राजमहल में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ साथ गणेश पूजन, पंचांग पूजन, चौकी पूजन के बाद महाराजा का वर्षफल और ग्रह नक्षत्र देख कर कपाट खोलने की तिथि घोषित की।
मुहूर्त निकलने के अवसर पर राज परिवार के सदस्य के साथ बदरीकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्रे अजय व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।