रायपुर। मुंबई हावड़ा रेल लाइन पर निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच 13 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रायपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों का परिचालन 12 दिनों तक प्रभावित रहेगा. सप्ताहभर के अंदर दूसरी बार ट्रेन के रद्द होने की सूचना है. इससे पहले अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनुपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते 18 फरवरी से ट्रेनों का परिचालन बाधित है. जो कि 26 फरवरी तक रहेगा. जिसके बाद अब एक बार फिर रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस तरह कुल 37 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. वहीं कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.
18 फरवरी से रद्द चल रही ट्रेनें
20 से 25 फरवरी तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर रद्द रहेगी.
20 से 25 फरवरी तक 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर
19 से 25 फरवरी तक 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
20 से 26 फरवरी तक गाड़ी 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल
19 से 25 फरवरी तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
20 से 26 फरवरी तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
18 से 25 फरवरी तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
19 से 26 फरवरी तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
17 से 25 फरवरी तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
19 से 27 फरवरी तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
18 से 25 फरवरी तक 18247 बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस
मार्ग परिवर्तित गाडियां… 18 फरवरी से 23 फरवरी तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी.
19 फरवरी से 24 फरवरी तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी.