रायपुर नगर निगम के सामने गार्डन का लगातार व्यावसायिक उपयोग जारी

रायपुर। 25 फरवरी, रविवार को लर्निंग लेन एजुकेशन सेंटर द्वारा गार्डन में मेला-ठेला नाम से प्राइवेट एग्जीबिशन इवेंट कराया जा रहा है. इस एग्जीबिशन इवेंट में बच्चों और उनके पेरेंट्स द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट का कंपटीशन कराया जाएगा जिसके रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ स्टॉल बुकिंग कराया गया है. इससे पूर्व में भी नगर निगम गार्डन व बूढ़ा तालाब गार्डन (विवेकानंद सरोवर) क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए नेट लगाया गया था जिस पर रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करते हुए हटाया गया शासकीय स्थानों पर किसी भी प्रकार से प्राइवेट संस्थानों या प्राइवेट इवेंट्स नहीं करने का परामर्श दिया गया है। कार्यक्रम आयोजन के लिए गार्डन का एक चौथाई हिस्सा पर टेंट लगाया जा रहा है। इस मामले को लेकर लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि, नगर पालिका निगम रायपुर के पास इतने सारे सामुदायिक भवन हैं। ओपन ग्राउंड है बावजूद इसके गार्डन में निजी संस्थाओं को कार्यक्रम के लिए देना कहीं ना कहीं निगम के अधिकारियों के मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों ने आगे कहा कि, एक तो शहर में कहीं बैठने उठने के लिए जगह नहीं है जहां हम थोड़ी देर शांति से बैठ जाएं। एक दो गार्डन हैं उसमें भी पहले से मेंटनेंस के नाम पर चौपाटी खोल दी गई है। चौपाटी खुलने के बाद गार्डन का सत्यानाश हो गया है।

अधिकारियों द्वारा परमिशन क्यों दिया गया ये घोर निंदनीय है और हम इस काम का विरोध करते हैं। जिस कार्यक्रम के लिए परमीशन दिया गया है उसको तत्काल हटाया जाए और आगे कोई भी कार्यक्रम गार्डन में न हो इसका ध्यान रखा जाए। नहीं तो हम धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, नगर पालिका निगम रायपुर के कार्यों को देखकर लगता है कि मानों निगम के अधिकारी जैसे बिल्ली को दूध की रखवाली के लिए कह दिया गया हो।

वही महापौर एजाज ढेबर ने इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम आयोजन की उन्हें या निगम कमिश्नर को कोई जानकारी नहीं है. हालांकि कार्यक्रम आयोजन को लेकर निजी संस्थान निगम कमिश्नर के पास आवेदन लेकर पहुंची थी लेकिन उस पर किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई है.  नगर निगम के सामने गार्डन में आयोजन के लिए जो टेंट लगाए गए हैं, वह बिल्कुल गलत है. महापौर ने अधिकारियों को टेंट निकलवाने के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related