बेटी का जेवर बेचकर थाने में लिखाई झूठी रिर्पोट

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस में तब हड़कंप मच गया जब नरेश अग्रवाल पिता सर्व बंसी अग्रवाल उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम केतक रोड महुआ पर चौक सूरजपुर थाना वह जिला सूरजपुर आकर एक लिखित रिपोर्ट दिया कि 22 जनवरी की रात में खाना पीना खाकर परिवार सहित सो रहा था कि लगभग रात्रि 1:30 बजे मेरे घर के सामने रोड में लड़ाई झगड़ा की आवाज आ रही थी। दरवाजा खोल कर बाहर रोड की तरफ आया तो देखा कि एक आदमी औरत आपस में लड़ रहे हैं इसको देखकर दोनों वहां से भाग गए जब घर के अंदर जा रहा था तो इस समय दो आदमी इसके घर के बाहर के दीवाल को कूद कर अंदर आया और इसके गले में चाकू अदाकार इसको घर के अंदर ले गए दोनों चेहरे कपड़े से बंधे थे दोनों इसके रूम में रूम में ले जाकर इसको बोले कि यदि हल्ला किया तो तुमको जान से मार देंगे यह डर गया और हल्ला नहीं किया इस सोफे में बैठा दिए उसमें से एक आदमी इस आलमारी का चाबी मांगा यह दर से चाबी भी दे दिया उसमें से एक आदमी अलमारी खोलकर उसमें रखे ₹25000 तथा अलमारी के अंदर डिब्बे में इसकी लड़की के सोने व चांदी के गने थे उसे डिब्बे को तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी की दीवार लगा 15 लख रुपए के निकले इसके लड़का अंकित अग्रवाल की उठने की आहट सुनकर वहां से दोनों भाग गए दोनों का पीछा कर से किया दोनों नहीं मिले तो सुबह 5:00 बजे प्रार्थी और इसका लड़का अंकित अग्रवाल थाना आकर आवेदन दिए रिपोर्ट की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीसी के मार्गदर्शन में एफएसएल अधिकारी डॉग स्कॉट को बुलवाकर घटना स्थल को बारीकी से देखा गया तथा प्रार्थी एवं घर वालों का कथन लेते हुए सीसी फुटेज देखा गया घटना संडे पूर्ण होने से प्रार्थी से विविध पुस्तक करने पर प्रार्थी से ही बात को बताया कि लड़की की शादी आज से 8-9 साल पहले खरसिया में हुआ है इसकी लड़की नेहा अग्रवाल का सोने चांदी का जेवर लवर वाला लख रुपए इस कहां रखा था इस व्यापार में नुकसान हो गया और मार्केट का लगभग 15 लख रुपए देना था जिस कारण यह अपनी पत्नी आशा अग्रवाल अपने बेटे अंकित अग्रवाल को बिना बताए अपनी लड़की नेहा अग्रवाल के सोने चांदी के कुछ जेवर को भेज दिया और मार्केट का कुछ पैसा चुका दिया आज से लगभग 10-15 दिन पहले इसकी लड़की जेवर लेने आ रही थी तो यह घबरा गया और लोग लाज के दर से झूठी रिपोर्ट किया प्रार्थी के घर से सोने चांदी का जेवर लगभग 3 लाख का जिससे लापता होना बताया है लड़के अंकित अग्रवाल के कमरे से बरामद किया गया तथा जेवरों को संतोष आभूषण भंडार में बेचा बताया प्रार्थी की रिपोर्ट मनगढ़ंत पाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

FBI Chief Kash Patel: ट्रंप ने की भारतीय मूल के करीबी सहयोगी की नियुक्ति, कौन हैं काश प्रमोद पटेल…

FBI Chief Kash Patel: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Wakf Board Dissolved: आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, जारी किया जीओ-75…

Wakf Board Dissolved: देशभर में वक्फ बोर्ड की लगातार...

LPG Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी: दिसंबर की पहली तारीख को महंगाई का तगड़ा झटका…

LPG Cylinder: दिसंबर के पहले दिन देशभर में एलपीजी...