रायपुर। ईडी (केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय) ने आज फिर छत्तीसगढ़ के 3 जिलों कोरबा, बालोद और कोरिया में जांच पड़ताल कर रही है। तीनों जिलों में ईडी की टीमें आज पहुंची। ईडी इस वक्त जिन लोगों के ठिकानों पर जांच कर रही है, उनमें पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया और जय सिंह अग्रवाल के करीबी भी शामिल हैं।
बैकुंठपुर में ईडी की टीम वहां जनपद पंचायत के सीईओ राधेश्याम मिर्झा से पूछता शुरू की है। मिर्झा पहले कोरबा के पोड़ी जनपद के सीईओ थे। इधर बालोद में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के डौंडी निवास में टीम पहुंची है। कोरबा में पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के करीबी के घर पर भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। राज्य में करीब आधा दर्जन मामलों की ईडी जांच कर रही है। इसमें कोयला घोटाला, शराब घोटाला, जल जीवन मिशन घोटाला, महादेव सट्टा ऐप और कस्टम मिलिंग शामिल है।