उज्जैन। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बाबा महाकाल के भस्मआरती के दर्शनों के लिए देर रात से ही मंदिर में कतार लगना शुरू हो गई। रात 2:30 बजे मंदिर का पट खुला। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया।
भस्मआरती के पहले मंदिर में पुजारी, पुरोहितों ने जलाभिषेक कर भगवान महाकाल का भांग और सूखे मेवे से श्रृंगार किया। महानिवार्णी अखाड़ा महंत विनीत गिरी द्वारा भस्म अर्पित की गई। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया।