रायपुर। उत्तराखंडी समाज ने 30 मार्च को होली मिलन समारोह बड़े धूम धाम से मनाया। समाज ने होली मिलन समारोह रखा जिसमे सब ने एक दूसरे को रंग लगाया और नाच गाना किया।
इस समारोह का आयोजन उत्तराखंडी समाज ने किया था। जिससे सब लोग धूमधाम से होली माना सके एक दूसरे से मिल सके। शाम को 6 से रात 10.30 बजे तक यह कार्यक्रम चला। जिसमे सभी को बहुत मजा आया। यह समारोह बागरेचा गार्डन, आशाराम बापू आश्रम सड़क, गौरव गार्डन के बाद वीआईपी रोड में हो रहा था।