रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज के ट्वीट पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने 5 साल जनता को ठगा उन्हें ऐसी बातें कहने का अधिकार नहीं है। साय सरकार मोदी की हर एक गारंटी को पूरा कर रही है। प्रदेश की जनता के व्यापक हित में निर्णय लेकर काम कर रही है।
आज से प्रदेश में रेत, शराब समेत कई चीजों के दाम बढ़े हैं। साथ ही जमीन की रजिस्ट्री पर भी अब ज्यादा टैक्स देना होगा, इसे लेकर बैज ने बीजेपी पर निशाना साधा था। दीपक बैज द्वारा कांग्रेस के खिलाफ बयान देने वालों को BJP की बी-टीम बताने पर साव ने कहा कि कांग्रेस को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रहा। किसी को बी-टीम किसी को स्लीपर सेल बता रहे हैं। यह बताता है वरिष्ठ नेताओं को कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रहा। जो समझदार लोग हैं वे डूबती नैया से लगातार बाहर आ रहे हैं
महतारी वंदन की दूसरी किश्त को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि बैंकिंग प्रक्रिया हम सभी को पता है। बहुत जल्द ही बहनों के खातों में महतारी वंदन की राशि आ जाएगी।
इधर केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर साव ने कहा कि पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हुई है। अब केंद्रीय नेतृत्व के कार्यक्रम बनेंगे, जैसे-जैसे स्वीकृति मिलेगी केंद्रीय नेताओं का आगमन होगा, प्रदेश के नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं।