गौरेला- पेंड्रा- मारवाही। दोनों मामले गौरेला थानाक्षेत्र के ही हैं। जहां पहले मामले में एक 30 साल की युवती ने थाने पहुचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि वो पेंड्रा थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और रोजी मजदूरी करती है और गौरेला थानाक्षेत्र में किराए के मकान में रहकर काम करती है।
पीड़िता ने बताया कि 2018 में उसकी पहचान पेंड्रा के अमरपुर गांव में रहने वाले सुनील सोनवानी से हुई और वह पीड़िता के साथ शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। पीड़िता जब भी उससे शादी करने की बात कहती तो आरोपी टालमटोल करता रहता। 2018 से नवंबर 2023 तक उसने पीड़िता के साथ संबंध बनाए। आरोपी ने पीड़िता से शादी के लिए मना कर दिया। जब पीड़िता को खुद के साथ हुए धोखे का एहसास हुआ तो उसने गौरेला थाने में इसकी शिकायत की। गौरेला पुलिस ने पेंड्रा के अमरपुर गांव में रहने वाले सुनील सोनवानी के खिलाफ 376 का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई।
वहीं दूसरे मामले में नाबालिग बच्ची जो अपनी नानी के घर पर रहती थी। आरोपी मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के भेजरी गांव में रहने वाला है। वो नाबालिग को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया जिसके बाद पीड़ित के परिजनों के द्वारा मामले की शिकायत गौरेला थाने में की गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और परिजनों की मदद से नाबालिग को मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के भेजरी गांव के रहने वाले तीरथ यादव के घर से बरामद किया। पुलिस के द्वारा नाबालिग का बयान लिया गया, बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी तीरथ यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।