ग्वालियर। मध्यप्रदेश का ग्वालियर जिले में एक बार फिर से नाबालिग के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। जहां पीड़ित के दोस्त ने पहले उसे डबरा से अगवा कर ग्वालियर ले गया । उसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद भी जब उन हैवानों का मन नहीं भरा तो उन्होंने लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए। जिसकी शिकायत पीड़िता ने डबरा सिटी कोतवाली पुलिस से की।
पुलिस को बयान देते हुए पीड़िता ने बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिये दिलीप नाम के युवक से हुई थी। 3 अप्रैल को लड़की जब अपनी कोचिंग जा रही थी तभी दिलीप ने उसे मिलने के लिए बुलाया और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर ग्वालियर ले गया। जहां पर दिलीप ने आपने दोस्त ज्योतिराज और अंकेश के कमरे पर मासूम को हवस का शिकार बनाया। इधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से उनके मोबाइल जप्त कर लिए हैं जिसमें यह अश्लील फोटो थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वही लड़की का मेडिकल कराकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।