राजनांदगाव। पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने राजनांदगाव के सोमनी में आयोजित आम सभा को सम्बोधित किया।
इस दौरान भूपेश बघेल ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि भाजपा देश का संविधान बदलना चाहती है। इसलिए भाजपा के नेता कह रहे हैं “अबकी बार 400 पार” यह नारा खुद भाजपा की तरफ से दिया जा रहा है।
इस आम सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहां है कि भाजपा इस देश का संविधान बदलना चाहती है यह हम खुद नहीं बीजेपी के नेता कह रहे हैं इसलिए यह नारा दिया गया है “अबकी बार 400 पार” देश खतरे में है. संविधान खतरे में है. 2029 का चुनाव नहीं होगा. इसलिए ये चुनाव खास है.