जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले से ही चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बस्तर पहुंचे।जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि आपके सामने चुनाव है और दो विचारधारा की लड़ाई है, संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस लड़ रही है। राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों का हक जल, जंगल और जमीन है। भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है, उनको उनके अधिकारों से दूर रखती है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को उनका हक दिया है, उनका हक आरएसएस के लोगों ने छीना है। जंगल को खत्म करने की कोशिश भाजपा कर रही है, जब जंगल ही नहीं रहेगा तो आदिवासी कहां जाएंगे।