CG NEWS: गरियाबंद ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में किया बेहतरीन प्रदर्शन, 21351 किसानों से 234 करोड़ की खरीदी…

CG NEWS: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सिलसिला जारी है, और इस मामले में गरियाबंद जिला सबसे आगे है। अब तक इस जिले में 21351 किसानों से 234 करोड़ रुपये का धान खरीदा जा चुका है। खास बात यह है कि धान बेचने वाले 94 प्रतिशत किसानों ने ऑनलाइन टोकन की सुविधा का उपयोग किया है।

कलेक्टर ने दी किसानों को सुविधा का आश्वासन

गरियाबंद जिले में 90 धान खरीदी केंद्रों में से 50 केंद्रों की बफर लिमिट महज 13 दिनों में ही पार हो गई है। हालांकि, इस स्थिति से केंद्रों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन यह गर्व की बात है कि प्रदेशभर में गरियाबंद जिला सबसे ज्यादा धान खरीदी करने वाला जिला बन गया है।

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक 21351 किसानों से 28236 हेक्टेयर में 101740 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है, जो कुल पंजीकरण का 25.43 प्रतिशत है। अब तक गरियाबंद के किसानों ने 234 करोड़ रुपये का धान बेच दिया है। भुगतान प्रक्रिया भी संतोषजनक बताई जा रही है।

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि हमनें शुरू से ही किसानों की सुविधा को प्राथमिकता दी है। नोडल और खरीदी प्रभारियों की लगातार बैठकें आयोजित की गईं, ताकि खरीदी में कोई कमी न आए। हम लगातार इस योजना में हर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

CG NEWS: मिलर्स की हड़ताल खत्म, उठाव में आएगी तेजी

प्रदेशभर के मिलर्स की हड़ताल के कारण उठाव में समस्या उत्पन्न हो रही थी। लेकिन जिला प्रशासन ने सरकारी संग्रहण केंद्रों के लिए उठाव शुरू कर दिया था। डीएमओ मार्कफेड, अमित चंद्राकर ने बताया कि जिले में 59 मिलर्स हैं, जिनमें से 11 ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन मिलर्स ने पिछले साल के एफसीआई मिलिंग का 80 प्रतिशत काम पूरा किया है, उन्हीं को नए सीजन के लिए पंजीकरण की अनुमति दी जाएगी।

CG NEWS: कृषकों को योजनाओं का लाभ

राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के किसानों तक पहुंच रहा है। अब तक इस योजना के तहत अलग-अलग रकबों के किसानों को लाभ मिल चुका है, जो राज्य सरकार की ओर से किसानों की मदद करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

सरकारी दफ्तरों में स्थानीय अवकाश घोषित, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी…

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर और...