Bhupesh Baghel का बड़ा हमला: ईडी की कार्रवाई और निगमों में प्रशासक की नियुक्ति पर सरकार को घेरा…

Bhupesh Baghel: रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की कार्रवाई को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ ईडी द्वारा साक्ष्य मिलने का दावा करने वाले ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एजेंसियों पर देशभर में लोगों को बदनाम और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। बघेल ने कहा, “यह एजेंसी केवल लोगों को बदनाम करने का काम कर रही है। पूरे देश में यही काम हो रहा है। अब तक ईडी चालान तक पेश नहीं कर पाई है, तो फिर हमें बताएं कि उन्हें क्या साक्ष्य मिला है?”

इसके साथ ही बघेल ने छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में प्रशासक की नियुक्ति पर भी सरकार को घेरा। Bhupesh Baghel कहा, “भाजपा सरकार ने विधानसभा में संशोधन विधेयक लाकर बहुमत के बल पर चुनाव को टालने का प्रयास किया। वर्तमान में निगमों में प्रशासक बैठे हैं और एक महीने बाद पंचायतों के कार्यकाल का भी समापन होने वाला है, जहां भी प्रशासक नियुक्त होंगे।” बघेल ने आगे कहा, “यह लोग ‘एक देश, एक चुनाव’ की बात करते हैं, लेकिन खुद स्थानीय चुनाव तक नहीं करा पा रहे हैं। चुनाव से ये सरकार डर रही है। चुनाव को टालना असंवैधानिक है और यह साबित करता है कि भाजपा सरकार संविधान का सम्मान नहीं करती।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

सरकारी दफ्तरों में स्थानीय अवकाश घोषित, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी…

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर और...