रायपुर में फिर से गौ मांस की बिक्री का मामला सामने आया है। पुलिस ने शहर के नॉर्थ ईस्ट फूड कार्ट नामक किराने की दुकान में छापेमारी कर बीफ करी के सैंकड़ों डिब्बे जब्त किए हैं। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।
सूत्रों के अनुसार, बजरंग दल ने इस दुकान में गौ मांस की बिक्री को लेकर पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने दुकान पर दबिश दी और बीफ करी के पैक्ड डिब्बों को जब्त कर लिया। सभी डिब्बों को जांच के लिए लैब भेजा गया है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गौ मांस की बिक्री की शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई और सभी सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेजे गए हैं।