रायपुर। धमतरी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। रायपुर में प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है।” उन्होंने दावा किया कि पार्टी अपने प्रत्याशियों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
“धमतरी में लोकतंत्र की हत्या” – दीपक बैज
दीपक बैज ने कहा कि धमतरी में लोकतंत्र की हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने दबाव में आकर काम किया है और कलेक्टर को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा, “धमतरी कलेक्टर की कॉल डिटेल सार्वजनिक की जानी चाहिए।”
इस प्रेसवार्ता में धमतरी के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा, पूर्व मंत्री सत्यनारायण, धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।